https://www.astrologerinindore.com
919425964795

*चैत्र वासन्तिक नवरात्रि 6 अप्रैल 2019से 13 अप्...

*चैत्र वास
2019-04-06T09:50:43
Shiv Shakti Jyotish
*चैत्र वासन्तिक नवरात्रि 6 अप्रैल 2019से 13 अप्...

*चैत्र वासन्तिक नवरात्रि 6 अप्रैल 2019से 13 अप्रैल 2019 तक प्रतिदिन करे सर्व मनोकामना पूर्ति तथा लक्ष्मी प्राप्ति के लिये ये दुर्लभ प्रयोग यह प्रयोग दिखने मे साधारण है परंतु पूर्ण* *प्रभावशाली है, सिर्फ इनमे* *आपका विश्वास अटूट होना* *चाहिये क्यूके यह सभी* *प्रयोगआदि शक्ति माँ भवानी* *दुर्गा के है जो इस संसार की जगत* *जननी एवं एवं सभी प्राणीयो की पालनहार एवं समस्त जगत की कर्ता धर्ता है-* ============================== ================================ नीचे बताये गये प्रयोगो को करने वाले साधक को प्रतिदिन स्नान आदि से नृवित्त होकर साफ़ बस्त्र धारण करेl फिर पुजाघर या मंदिर मे देवी जी की प्रतिमा के सामने देशी घी का दीपक जला कर देवी जी को स्नान कराये फिर बस्त्र अस्टगंध रोली हल्दी दुर्वा चढाये फिर लाल फूलो की माला चढाये(गुडहल)की माला लक्ष्मी जी को बहुत ही प्रिय हैl फिर धूप दीप दिखाये तथा भोग(प्रसाद) अर्पित करेl तदनुपरान्त देवी जी ध्यान करने के उपरांत ही प्रतिदिन के बताये हुए प्रयोग प्रारम्भ करेl ध्यानमंत्र... *देवि प्रपन्नार्ति हरे प्रसीदत* *प्रसीद मातर जगतोखिल्स्यl* *प्रसीद विश्वेशरि पाहि विश्वम* *त्वम ईश्वरी देवि चराचरस्यll* १> प्रथम दिवस पे लाल वस्त्र मे अपनी ३ मनोकामना बोलकर ३ लौंग बांधकर माँ के चरनो मे समर्पित करे और *“ॐ ह्रीं कामना सिद्ध्यर्थे स्वाहा”* का १०-१५ मिनिट तक जाप करे, दूसरे दिन सुबह पवित्र होकर लाल वस्त्र मे देखे कितनी लौंग बची हुयी है, अगर सारी लौंग गायब हो जाए तो समज लीजिये ३ कामनाये पूर्ण होगी, क्रिया का समय है रात्रि मे ११:३६ से ०१:४२ तक.......... २> द्वितीय दिवस पर एक स्टील के प्लेट मे कुमकुम से स्वस्तिक बनाये और उस प्लेट मे अनार का शुद्ध रस भर दीजिये और वह प्लेट माँ के चरनोमे रखिये साथ मे आरोग्य प्राप्ति की कामना करे, आप चाहे तो किसी दूसरे व्यक्ति विशेष के लिए भी कर सकते है, इस प्रयोग मे अनार के रस को देखते हुये *“ॐह्रीं आरोग्यवर्धीनीह्रीं ॐ नम:”* का ३० मिनिट तक जाप करना है, दूसरे दिन स्नान करे और फिर अनार के रस से स्नान करे और जल से फिर एक बार शुद्धोदक स्नान करे, किसी और के लिए कर रहे हो तो उनका स्नान करे, संभव ना हो तो अनार के रस को पीपल के वृक्ष मे चढ़ा दीजिये मणिकान्त पाण्डेय ज्योतिषाचार्य प्रयागराज यूपी पूजा योग का समय शाम को ६:३० से ८ बजे तक...... ३> तृतीय दिवस पर ७ काली मिर्च के दाने लीजिये उसे सर से लेकर पैरो तक ७ बार उतारिये और काले वस्त्र मे बांधकर माँ के चरनो मे समर्पित करे और मंत्र का ३६ मिनिट तक जाप कीजिये *“ॐ क्रीं सर्व दोष निवारण कुरु कुरु क्रीं फट”*, इस प्रयोग से तंत्र बाधा समाप्त होती है, प्रयोग के बाद दूसरे दिन सुबह काले वस्त्र के पोटली को जल मे प्रवाहित कर दीजिये, साधना का समय रात्रि मे १० बजे से १२:२४ तक रहेगा........... ४> चतुर्थ दिवस पर लाल वस्त्र मे कुमकुम से स्वस्तिक निकाले और स्वस्तिक पर ९ कमलगट्टे स्थापित करे, उनका पूजन करे, साथ मे २७ मिनिट तक *“ॐ श्रीं प्रसीद* *प्रसीद श्रीयै नमः”* मंत्र का जाप करे, समय होगा रात्री मे ७.५५ से १०.५८ तक॰साधना से पूर्व एवं दूसरे दिन माँ को प्रार्थना करे की मेरा जीवन आपकी कृपा से मणिकान्त पाण्डेय ज्योतिषाचार्य प्रयागराज यूपी धन-धान्य-सुख-सौभाग्य युक्त हो, और वस्त्र सहित कमलगट्टे जल मे प्रवाहित कर दे........ ५> पंचम दिवस पर पाँच हरी इलायची माँ के चरनो मे समर्पित करे और व्यवसाय वृद्धि की कामना करे, साथ मे श्री सूक्त का ५ बार पाठ करे, और दूसरे दिन इलायची को किसी डिबिया मे संभाल कर रखे तो शीघ्र ही व्यवसाय मे वृद्धि एवं लाभ की प्राप्ति होती हे। साधना समय शाम ६.३० से रात्री ११ बजे तक........ . ६> षष्टम दिवस पर पाँच केले माँ के चरनो मे समर्पित करे और माँ से गुरुकृपा प्राप्ति की कामना करे और *“ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री शक्ति सिद्धये नमः”* का ४५ मिनिट तक जाप करे॰ साधना का समय दोपहर ४.३० से रात्री मे ९ बजे तक रहेगा। दूसरे दिन केले छोटे बालको मे बाँट दे..... ७> सप्तम दिवस पर १०८ हरी चूड़िया माँ के चरनो मे समर्पित करे, और माँ से पंडित मणि कान्त पाण्डेय ज्योतिषाचार्य प्रयागराज यूपी। बल, बुद्धि, विद्या एवं सुख प्राप्ति की कामना करे साथ मे *“ॐ नमोभगवती जगदंबा* *सर्वकामना सिद्धि ॐ”* का ३२४ बार उच्चारण करे तथा दूसरे दिन १२-१२ चूड़िया ९ कन्याओ मे बाँट दे....साधना का समय रात्री ९ बजे से १.३० बजे तक....... ८> अष्टम-नवम दिन पर दो समय साधना करनी हैं, को सुबह ६ से ७.४७ के शुभ समय पर १०९ लौंग की माला मणि कान्त पाण्डेय प्रयागराज यूपी। बनाये जिस मे १ लौंग मेरु होगा और इसी माला से *“ॐ ७ ४ १ ५ २ ३ ६ ॐ दूं दुर्गायै नमः”* इस विशेष अंक मंत्र का १ माला जाप करे, मंत्र का उच्चारण होगा *“ॐ सात चार एक पाँच दो तीन छ: ॐदूं दुर्गायै नमः”*, मंत्र जाप के बाद माला को किसी दुर्गा जी के मंदिर जाकर शेर के गले मे पहना दे और अपनी विशेष कामना शेर के कान मे बोल दे या फिर आप माला को जहा कही दुर्गा जी के विग्रह की स्थापना हूई हो वहा भी यह कार्य कर सकते है, माला पहेनाने का समय होगा दोपहर मे ११:३० से १२:३० तक....... ९> नवमी तिथि को ९ कुँवारी कन्या का पूजन करे और उन्हे उपहार स्वरूप काजल की डिब्बिया अवश्य दे, और ज्यादा से ज्यादा त्रि-शक्ति मंत्र का जाप करे *“ॐ ऐं ह्रीं श्रीं ॐनमः”* , कुँवारी कन्या पूजन का समय होगा सुबह ७:४८ से रात्री ६:५७ तक.................... १०> यह दिवस विजय प्राप्ति का सर्व श्रेष्ठ दिवस है ज्यादा से मणि कान्त पाण्डेय प्रयागराज यूपी। ज्यादा गुरुमंत्र का जाप करे एवं *“ॐ रां रामाय नमः”* का जाप करे अवश्य ही आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे पूर्ण विजय प्राप्ति होगीl *ऊपरोक्त प्रयोग बहुत ही सिद्ध एवं आजमाये हुए प्रयोग है l इन प्रयोगो को कोई भी कर सकता है चाहे कोई पुरुष हो या स्त्री lअत: इस प्रयोग को केवल अपने कल्याण हेतु ही प्रयोग करे इन प्रयोगो मे पूर्ण आस्था एवं माता रानी के प्रति विस्वास का होना परम ही आवश्यक हैl जहा तक संभव हो सके साधना पूर्ण शांतिमय स्थान पुजाघर या किसी मंदिर मे करेl खुद के विचारो पर सँयम रखेl तथा ब्रह्मचर्य का पालन करेl तथा अपने बडो बुजुर्गो का आशीर्वाद ले तथा स्त्री का पूर्ण सम्मान करना परम ही आवश्यक हैl* मित्रो अगर आप मुझसे किसी विषय पर गम्भीरता से बात करना चाहते हैं तो वो समयाभाव के कारण फेसबुक पर या मैसेज के माद्दयम से सम्भव् नहीं है आप मुझसे अपनी कुंडली की विवेचना करवाना चाहते हैं या आप की कोई भी समस्या है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 09755555085 पर प्रति दिन दोपहर 11बजे से शाम7बजे तक फोन कर सकते है या इसी नम्बर पर वाट्सऐप पर मेसेज कर के टाइम ले सकते है। नोट मेरी सभी सेवाएं सशुल्क है। llजय श्री रामll जय माता दीll जय शिव शक्तिll

Message Us

other updates

Book Appointment

No services available for booking.

Select Staff

AnyBody

Morning
    Afternoon
      Evening
        Night
          Appointment Slot Unavailable
          Your enquiry
          Mobile or Email

          Appointment date & time

          Sunday, 7 Aug, 6:00 PM

          Your Name
          Mobile Number
          Email Id
          Message

          Balinese massage - 60 min

          INR 200

          INR 500

          products False False +918042783835