

अच्छी नौकरी और शादी नही लग पा रही है तो क्या उपाय करें जिस से अच्छी नौकरी लग जाये और शादी भी हो जाए साथ ही अच्छी नौकरी मिलने के योग है भी या नही और शादी कब तक हो पायेगी आज इसी बारे मे बात करते है। कुंडली का दशवा भाव अच्छी नौकरी का होता है तो सातवा भाव शादी का होता है, शनि नौकरी के ग्रह है तो गुरु शुक्र शादी के ग्रह है इसी वजह से इन सभी ग्रहो और भावो का बलि होना जरूरी है। अब सर्वप्रथम दसवे भाव स्वामी ग्रह कुंडली मे बलवान और शुभ होकर बैठे है तब नौकरी मिल जाती है इसके अब दसवे भाव स्वामी राजयोग मे है या कुंडली के लाभकारी शुभ भावो से सम्बन्ध मे है तब अच्छी नौकरी मिल जाएगी, अब ज़ब दसवे भाव संबंधित । अब शादी, यदि शादी नही हो पा रही है तब 7वां भाव पीड़ित हैँ तब शादी होने मे बहुत दिक्कते बनी रहती हैँ अब 7वे भाव और 7वे भाव स्वामी ग्रह और विवाह के कारक लडके की कुंडली मे शुक्र और लड़की की कुंडली मे गुरु बलवान हैँ तब शादी तो होंगी, अगर ऐसी स्थिति मे भी 7वाले भाव पीड़ित हैँ तब उपाय करने से शादी होंगी क्युकी पीड़ित सातवा भाव पीना उपाय आसानी से शादी होने नही देगा। Best astrologer in india worldfamous
We hate spam too.